Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला रैडक्रॉस अध्यक्षा तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैडिकल साइंसिस (AIIMS) बिलासपुर के क्लिनिक इम्यूनोलोजी और रुमेतोलोजी विभाग के सहयोग से निःशुल्क गठिया जांच शिविर का आयोजन 15 दिसंबर 2024, रविवार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल, कुल्लू में किया जा रहा है।
शिविर में एसे व्यक्तियों जिनके जोड़ों, उंगलियों, कलाई, इत्यादि में लगातार सूजन, जकड़न, या दर्द होती हो या मुठी, बंद करने में कठिनाई हो अथवा थकान से ग्रस्त अपनी स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। जांच शिविर में एम्स बिलासपुर के गठिया विशेषज्ञों डा० योगेश प्रीत सिंह, डा० तरुण शर्मा, डा० अंकिता देवानगन तथा डा० राम द्वारा गठिया से प्रभावित लोगों की जांच करेंगे। शिविर में अस्थि घनत्व परीक्षण, गठिया की दवाइयां, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्याख्यान इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने बताया की शिविर में जांच करवाने हेतु इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण मोबाईल नंबर- 9317277166 पर 12 दिसंबर 2024 तक किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से 5 बजे तक करवा सकते हैं।
तोरुल एस रवीश उपायुक्त एवं अध्यक्षा, जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू ने गठिया की समस्या ग्रस्त व्यक्तियों को अपील की है कि गठिया रोग से प्रभावित लोग इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।