Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला कुल्लू के गाँव कटराईं के प्रशांत ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करके राजस्व विभाग में आपातकालीन केंद्र इंचार्ज एवं प्रलेखन समन्वयक के पद पर नियुक्ति पाई है। आज उन्होंने उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अपनी उपस्थिति दी।
प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के दौरान आपदा प्रबंधन की भूमिका की महत्ता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार इन नियुक्तियों के लिए लोक सेवा आयोग के माध्यम से माह अक्तूबर में लिखित परिक्षा तथा नवम्बर में साक्षात्कार आयोजित करवाया गया था।
प्रशांत ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढ़ालपुर से जमा दो, कुल्लू कॉलेज से स्नातक तथा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से भूगोल तथा आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्रीयां ली हैं तथा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से सर्च एवं रेस्क्यू में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
इससे पूर्व वह यू एन डी पी द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट के तहत समन्वयक के पद पर केलांग तथा कुल्लू मुख्यालय में कार्यरत थे।
इससे पूर्व वह यू एन डी पी द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट के तहत समन्वयक के पद पर केलांग तथा कुल्लू मुख्यालय में कार्यरत थे।