सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
खुशीराम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में रेड रिबन क्लब के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग महाविद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं ने सक्रियता के साथ भाग लिया। महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक और सजकता रैली का आयोजन किया गया। रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रोफेसर अभिषेक सिंह ने कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार का धन्यवाद किया। कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र – छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि एड्स व टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर बच्चों ने गांव दियोट में एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स और टीवी के लक्ष्णों और इनके बचाव का संदेश दिया और इनसे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियां पर भी छात्र – छात्राओं द्वारा लोगों को जागरुक भी किया गया।