सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में प्रातः कालीन सभा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा संविधान के पालन की शपथ ली गई। कक्षा दसवीं के छात्र गौतम कटोच ने संविधान दिवस के विषय में भाषण के माध्यम से जानकारी दी। प्रवक्ता राजनीति विज्ञान कुन्दन शर्मा ने संविधान निर्माण से लेकर लागू होने से संबंधित तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने जानकारी दी कि संविधान के कारण ही हमारे अधिकार सुरक्षित है तथा कानून का शासन है। कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामानंद ने विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों और आदर्शों को अपनाने तथा संविधान का सम्मान करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जमा एक की छात्रा अंशिता ने प्रथम, जमा एक की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय तथा जमा दो की छात्रा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।