राजकीय महाविद्यालय आनी में छात्रों को बताया संबिधान का महत्व

Listen to this article
सुरभि न्यूज़

छविन्द्र शर्मा, आनी

राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर में इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब और पॉलिटिकल साइंस सोसायटी के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुंवर दिनेश सिंह उपस्थित रहे। तत्पश्चात इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब की अध्यक्षा प्रो.  पंपी घामटा ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। मुख्यातिथि डॉ कुंवर दिनेश सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए संविधान के इतिहास व संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि संविधान लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करता है और एक संविधान एक देश के शासन की आधारशीला होता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव पर सामूहिक चर्चा की गई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रनिका और दूसरा स्थान रूकसाना ने, पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान हेमराज और दूसरा स्थान नैंसी ने, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता, अंशुल, प्रणय और दूसरा स्थान अक्षय, मीनाक्षी, रनिका ने प्राप्त किया ।  जबकि   नुक्कड़ नाटक में सर्वश्रेष्ठ कलाकार राहुल सक्सेना रहे। इस अवसर पर प्रो निर्मल सिंह शिवांश और प्रो अशोक शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का भी विशेष योगदान रहा। अंत में इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब और पॉलिटिकल साइंस सोसायटी की उपाध्यक्षा योगेश्वरी ने मुख्यातिथि तथा सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. नरेंद्र पॉल, डॉक्टर संगीता नेगी, डॉक्टर रजनीश कुमार, प्रो. विनोद कुमा, प्रो. भुवनेश्वर, प्रो. धन प्रकाश, प्रो. रोहित कटोच, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सीमा, प्रो. संजय दत्त तथा  प्रो. पुष्पा गुलेरिया सहित गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *