जिला लाहौल स्पिति  की 20 पंचायतें टीबी मुक्त – राहुल कुमार 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलंग, 26 नवम्बर
जनजातीय जिला लाहौल एंव स्पिति के स्वास्थ्य खण्ड गौंधला की 15 टीबी मुक्त पंचायतों के प्रधानों को आज उपायुक्त लाहौल एंव स्पिति राहुल कुमार ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा यह जिला के लिए गर्व की बात है कि कुल 45 पंचायतों में से 20 पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं जिसमें स्वस्थ्य खण्ड़ गौधला की 15 और स्वास्थ्य खण्ड काजा की 05 पंचायतें शामिल हैं जोकि राज्य में सबसे अधिक लगभग 45 प्रतिशत है और यह उपलब्धि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि अभी जिला को इस दिशा में और कार्य करने की आवश्यकता है ताकि बाकि पंचायतों को भी टीबी मुक्त किया जा सके और लाहौल स्पिति को टीबी मुक्त जिला बनाया जा सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्राम पंचायत रानिका, सिस्सू, तांदी, तिंदी, गोरहमा, गौशाल, जोबरंग, खंगसर, मंडग्रां, मूरिंग,  नालदा, सलग्रांव, शांशा, तिंगरेट, यूरनाथ के प्रधानों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर टीबी मुक्त हुई सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों ने जिला में एक्टिव टीबी मरीजो की मदद करने के लिए स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनने की सहमति प्रकट की और इस दिशा में स्वस्थ्य विभाग के साथ मिलकर अन्य पंचायतों को भी टीबी मुक्त करने के लिए कार्य करने का प्रण लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने बताया कि 07 दिसम्बर 2024 से पूरे जिला में 100 दिन का एक विशेष अभियान प्रारंभ किया जाएगा जिसमें गांव गांव जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी और संभावित टीबी के मरीजों का पता लगाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिक्त्सिा अधिकारी डा.रोशन लाल, खण्ड विकास अधिकारी केलंग डा.विवेक गुलेरिया जिला टीबी अधिकारी डा. जगदीश चंद सहित टीबी मुक्त हुई पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *