सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 27 नवम्बर
बाल विकास परियोजना अधिकारी कटरांई ने बताया कि विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों को भरने हेतू 24 अक्तूबर 2024 को एक अधिसूचना जारी की गई थी परन्तु उक्त अधिसूचना के अनुसार कोई भी पात्र उम्मीदवार विभाग को नहीं मिल पाया था।
इसलिए संम्बन्धित ग्राम पंचायत पनंगा और नगर परिषद मनाली से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत पनंगा के आंगनबाड़ी केंद्र डेफरी और नगर परिषद मनाली के वार्ड नं. 1 के आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका के एक-एक रिक्त पद हेतु उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार दिनांक 13 दिसम्बर 2024 तक सादे कागज पर आवेदन पत्र सभी वांछित प्रमाण पत्रों सहित इस कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार दिनांकः 19 दिसम्बर 2024 को उप मण्डलाधिकारी (ना०) मनाली के कार्यालय में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया की उक्त भर्ती हेतू पात्रता, नियम और शर्तें पूर्वनिर्धारित ही रहेंगी।