शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आनी में प्रतिभावान एवं मेधावी  छात्र- छात्राओं को किया पुरस्कृत 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविन्द्र शर्मा, आनी

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी व  राजकीय  आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल की प्रतिभावान एवं मेधावी  छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के हित में लगातार कार्य कर रही है, इसके तहत करीब 2 सालों में शिक्षा विभाग में हज़ारों पदों को भरा गया है। ये प्रक्रिया लगातार जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 15 हज़ार से अधिक शिक्षण संस्थान हैं। इस  वित्त वर्ष में 9860 करोड़ के लगभग बजट शिक्षा विभाग को बजट आबंटित किया गया है।
उन्होंने सरकार के गुणात्मक शिक्षा पर प्रमुखता देने के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 32 सौ के लगभग अध्यापक हाल ही में नियुक्त किए हैं तथा सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र के दौरान कोई तबादला अध्यापकों का न हो ताकि बच्चों को पढ़ाई पर प्रतिकूल असर न पड़े।
उन्होंने कहा कि 15 हज़ार पदों की स्वीकृति केबिनेट द्वारा दी गई है जिसमें स्कूलए कॉलेज के अध्यापकों के पद भरे जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रावधानों के अनुसार आनी से भी बच्चे विदेशों में एक्सपोजर विजिट के लिए भेजे जायेंगे।
उन्होंने  आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के स्कूल भवन का टेंडर प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश  दिए उन्होंने कहा कि कुंगश, लगौटी , कोठी स्कूल के लिए भी शीघ्र बजट प्रदान किया जाएगा।
भविष्य में यहां भव्य ऑडिटोरियम निर्माण के लिए अगले वित्त वर्ष में बजट का प्रावधन किया जाएगा।
जहां संख्या कम है वहां पर स्कूलों को मर्ज करेंगे ताकि संसाधनों का बेहतर लाभ सभी को मिल सके।
उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रत्येक प्रस्तुति को 15 हज़ार प्रदान किए।
शिक्षा मंत्री ने स्कूल को बधाई देते हुए कहा कि आनी के दोनों राजकीय स्कूल शैक्षणिक व सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से कई प्रतिभाएं निकली हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में चमकाया है और आज इस समारोह में बेटियों के विशेष प्रदर्शन को देखकर उन्हें आने वाले भारत की झलक देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल से अभी तक सौ अधिक डॉक्टरए इंजीनियर तथा प्राशसनिक अधिकारी वर्तमान उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस अवसर पर दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर आनी विधानसभा के विधायक लोकेंद्र कुमार के अलावा  कांग्रेस नेता यूपेन्द्र कांत मिश्रा, बीएस ठाकुर  व  परस राम सहित  विभिन्न गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।
उन्होंने इस अवसर पर पीएम श्री आदर्श  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के अतिरिक्त हॉल भवन की आधारशिला भी रखी।
इसके पश्चात उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चवाई में एक कार्यक्रम में शिरकत कर चार अतिरिक्त अध्ययन कक्ष वाले भवन की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर एसडीएम नरेश वर्मा, डीएसपी चन्द्र शेखर, तहसीलदार भीम सेन नेगी, शिक्षा उप निदेशक अमर चन्द  चौहान, कांग्रेस नेता वंसी लाल तथा  किशोरी लाल सागर सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारी व नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *