आनी के राजकीय जमा दो स्कूल दलाश में मेधावियों को उनकी उपलब्धियों के लिए किया पुरस्कृत 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी के दलाश स्थित राजकीय जमा दो विद्यालय दलाश में शुक्रबार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भागमली हॉस्पिटल आनी के चेयरमैन डॉ निहाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी वंसी लाल ने की। मुख्यातिथि डॉ निहाल ठाकुर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। इस कार्यक्रम में आरआरआर वेटरनरी प्रशिक्षण संस्थान रिवाडी के चेयरमैन डॉ मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत व्युन्गल के प्रधान जालप् राम ठाकुर और भागमली हॉस्पिटल आनी के एमडी अंकित नेगी तथा महिला कांग्रेस आनी की अध्यक्षा तिलका ठाकुर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।
स्कूल प्रशासन व स्कूल एसएमसी ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ विपन लाल कश्यप ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कन्या जमा दो दलाश की शैक्षिणक सहित अन्य विशिष्ट उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र जहाँ शिक्षा में अव्वल रहे हैं, वहीँ छात्रों ने खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा इंस्ट्रूमेंटल आदि प्रतियोगिताओं में जिला से राज्य स्तर तक नाम कमाया है।
उन्होंने मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल की कमियों को भी सामने रखा और उन्हें जल्द पूरा करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी जबकि नाटक, बूंगी डांस, डांडिया, कथक तथा लोक नृत्य  की बेहतरीन प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डब्ल्यूएचओ से सेवानिवृत्त डॉक्टर एव्ं भागमली हॉस्पिटल आनी के चेयरमैन डॉ निहाल ठाकुर ने अपने सम्बोधन में वार्षिक उत्सव की स्कूल प्रशासन व एसएमसी तथा अन्य अभिभावकों को बधाई दी और छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि  दलाश स्कूल  पूर्व से ही  शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा, जहाँ के कई छात्र उच्च पदों पर आसीन हैं और कई सेवानिवृत्त हुए हैं और वर्तमान समय में भी विद्यालय के उच्च शिक्षित एव्ं उर्जावान शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में दृढ़ संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इसी आदर्श स्कूल के छात्र रहे हैं।  डॉ निहाल ठाकुर ने कहा कि बच्चे शुरू से ही अपने सही लक्ष्य को निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ें । उन्होंने स्कूली बच्चों से नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने का भी आहवान किया और स्कूल के वार्षिक पारितोषिक उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्कूल के मेधावियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा और  कुमारी विपना  ने किया। 
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष सुनील ठाकुर उनकी समस्त कार्यकारिणी   सेवानिवृत्त पीईट भगवान् प्रकाश, दलाश पंचायत के उप प्रधान सोहनी राम, मुख्याध्यापक् ओलवा मनमोहन शर्मा, सुरेश ठाकुर, सेवानिवृत्त  सीएचटी सुनंदन शर्मा  सहित समस्त स्कूल स्टाफ् व एसएमसी के सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *