छोटा भंगाल के मुल्थान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया आयोजित, करीब 200 लोगों का किया आंखों का परिक्षण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट बैजनाथ-पपरोला के तत्वावधान में रोटरी आई अस्पताल मारण्डा के सहयोग से मुल्थान के पंचायत घर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें करीब 200  स्थानीय लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने जानकारी दी कि सेवा प्रकल्प के अंतर्गत लगाए गए इस प्रकल्प में दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल, बड़ा-ग्राम, बरोट व मुल्थान क्षेत्र की करीब 6 पंचायतों के लगभग 200 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गयी। रोटरी आई फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ शिव कुमार की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किये गए इस नेत्र जांच कैम्प में लोगों को आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवाई दी गयी जबकि जिन रोगियों को आंखों के चश्मे का परामर्श दिया गया है उन्हें ये अगले दो सप्ताह में उपलब्ध करवाये जाएंगे। इस दौरान रोटरी आई अस्पताल मरणडा के विशेषज्ञ डॉक्टर के.एस. शर्मा ने इस कैम्प में आंखों का परीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि रोटरी आई फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पालमपुर डॉ शिव कुमार एक समाजसेवी थे और उनके प्रयासों से ही मारण्डा का रोटरी आई अस्पताल स्थापित हो पाया था। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि करके उन्हें याद किया गया और श्रधांजलि दी गयी। कार्यक्रम में मुल्थान पंचायत प्रधान दुर्गेश, पूर्व उप-प्रधान सुरेश कुमार और बड़ा-भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम भंगलिया भी इस दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने मुल्थान जैसे दुर्गम क्षेत्र में आखों की जांच का कैम्प लगाने के लिये भारत विकास परिषद और रोटरी आई हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद किया।
नेत्र जांच शिविर के संयोजक एवं भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के संयुक्त सचिव डी आर ठाकुर ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से यह पहला कैम्प था जोकि सफल रहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा अन्य मेडिकल कैम्प लगाए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज रत्न ने जानकारी दी कि भारत विकास परिषद का भविष्य में भी दूर-दराज के क्षेत्रों में निःशुल्क आई कैम्प लगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को आंख की समस्याओं का समय  से पता चल सके और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही इसका समाधान भी मिल सके। इस दौरान बैजनाथ शाखा के अध्यक्ष प्रीतम भारती, मुलखराज शर्मा, डॉ देवेंद्र सूद, धर्मपाल शर्मा, रविता भारद्वाज, अरुण शर्मा, पीयूष, सुषमा, रेखा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *