Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा आनी
आनी स्थित हिमालयन मॉडल जमा दो स्कूल में शनिवार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन बीएड एमएड शिक्षण महाविद्यालय रामपुर के चेयरमैन शिक्षाविद् डॉ मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट अवार्डी शिक्षक कुंदन शर्मा ने की। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत आगज किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के साथ प्रधान रीना कटोच, प्रभारी खाद्य एव्ं आपूर्ति निगम योग राज शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एके गोस्वामी, सहायक प्रोफेसर रणजीत नेगी तथा किशोरी लाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। स्कूल प्रशासन ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमैन रफ्तार ठाकुर ने स्वागत भाषण में कहा कि हिमालयन मॉडल स्कूल आनी क्षेत्र होनहार बच्चों को हाईटेक शिक्षा सुविधा से जोडकर उन्हें गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहा है और उन्हें बेहतर कैरियर के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है।
वहीं स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षा, खेलों, सांस्कृतिक प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तर से ज़िला व राज्यस्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी स्कूल में एपीसीए की क्रिकेट अकादमी भी खोली गई है। जिसमें आनी क्षेत्र के क़ई स्कूली छात्र छात्राएं कोच प्रेम पाल से क्रिकेट का बेहतर प्रशिक्षण लेकर राज्य व राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। वहीँ स्कूल के उर्जावान प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की वर्षभर की शैक्षणिक सहित अन्य उपलब्धियां गिनाई।
उन्होंने बताया कि हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी की स्थापना वर्ष 2003 में कि गई और विद्यालय ने 22 वर्षो में अनेक उपलब्धियां हासिल कि है। स्कूल के कई छात्रों का चयन नीट, एनआईटी, आईआईटी, ईंजीनीयरिंग, सेना और जेएनयू में हुआ है, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। वार्षिक उत्सव में स्कूली छात्रों ने एकलगान, समूह गान, लोक नृत्य, फिल्मी, किन्नौरी, पंजाबी व पहाड़ी डांस, लोक नृत्य के अलावा योगा, इंस्ट्रूमेंटल, स्किट् तथा हास्य नाटक सहित अन्य क़ई सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर खूब वाहवाही लूटी।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षाविद् डॉ मुकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में स्कूली बच्चों तथा स्कूल प्रशासन को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और कहा कि जीवन ने अपने मुकाम को हासिल करने और एक सभ्य नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के समय में निजी स्कूलए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों से शिक्षा क्षेत्र में अपने अनुभवों को भी साँझा किया और उनके बेहतर कैरियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि स्कूल के जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में स्टेट में प्रथम स्थान हासिल करेगा उसे ह्यूमन वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से 21 हजार रुपये का कैश प्राईज और द्वितीय को 11 हजार रुपये प्रदान किए जायेंगे जबकि जिला में यह प्राईज क्रमशः 11 हजार व 51 सौ रुपये तथा खंड स्तर पर 51 सौ व 31 सौ रुपये देने की बात कहीं। वहीँ उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान की ओर से 20 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने स्कूल के होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मंच का बेहतर संचालन शिक्षिका नीना ठाकुर व शिक्षक टिकम शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम मे मुख्यतिथि शिक्षाविद् डॉ मुकेश शर्मा के साथ स्टेट अवार्डी शिक्षक कुंदन शर्मा, प्रधान रीना कटोच, योग राज, हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमैन रफ्तार ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एके गोस्वामी, सहायक प्रोफेसर रणजीत नेगी, किशोरी लाल शर्मा, छविन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर, एसएमसी अध्यक्षा हुमेश्वरी जोशी, सेवानिवृत्त डीएफओ एमएम खुशदिल, प्रभारी प्रधानाचार्य श्यामा नन्द, शिक्षक शांति स्वरूप भारती, पोविन्द्र चौहान, देवी सिंह, प्रधानाचार्य एसवीएम प्रकाश ठाकुर, शांता कुमार, दीवान ठाकुर सहित अन्य क़ई अतिथि व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।