सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के उहलधार गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान से सेवानिवृत तथा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित तथा समाजसेवी अध्यापक लाल चंद शास्त्री समाज सेवा करके अपनी अहम् भूमिका निभा रहे है। अपनी सेवाकाल के दौरान गत कई वर्षों से छोटाभंगाल के लोगों की विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं, साथ लगती चौहार घाटी के लोगों की भी समाज सेवा करते आ रहे हैं।
समाज सेवी अध्यापक लाल चंद शास्त्री स्कूल पढ़ने वाले गरीब तबके के बच्चों को पाठन सामाग्री प्रदान करने के साथ–साथ बरोट, लोहारडी तथा कोठी कोहड़ के स्वास्थय केन्द्रों में दाखिल हुए मरीजों को धनराशि व फलादि देकर उनकी मदद करते आ रहे हैं वहीँ घाटियों में गरीब परिवार से सम्बंध रखने वाले परिवारों की भी किसी न किसी ढंग से मदद करते आ रहे हैं। इसके साथ कई विकलांग लोगों की स्वयं ही औपचारिकताएं तैयार कर सम्बन्धित दफ्तरों में पहुंचाकर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा को मुहैया करवा रहे हैं।
लाल चंद शास्त्री ने बताया कि सेवानिवृत होने के बावजूद भी उनके द्वारा गोद ली गई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान में गत दिन सातवीं कक्षा के कुश ठाकुर, हरि सिंह, अंकुश ठाकुर, आठवीं कक्षा के परिवेश कुमार तथा रेणुका देवी सहित छठी कक्षा 16 मेधावी तथा गरीब बच्चों की कॉपी तथा पेन्सिल देकर सहायता की। लाल चंद शास्त्री ने बताया कि वे अपने अंतिम समय तक असहाय लोगों की इसी तरह से ही सहायता करते रहेंगे।