Listen to this article
सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रदेश के सिरमौर में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में गत दिन आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल अंतर महाविद्यालय जुडो प्रतियोगिता में चौहार घाटी की दुर्गम लपास पंचायत के लपास गांव व महाविद्यालय मुल्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रवीण कुमार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय जुडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। महाविद्याल मुल्थान के कार्यकारी प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने छात्र प्रवीण कुमार उसके परिजनोंऔर समस्त अध्यापकों को इस जीत पर बधाई दी। उन्हीने बताया कि प्रवीण कुमार बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र हैं। दुर्गम घाटी चौहार से संबंध रखने वाला यह छात्र अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और महाविद्यालय मुल्थान में होने वाली लगभग सभी गतिविधियों में भाग लेता है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने सभी बच्चों को छात्र प्रवीण कुमार से सीख लेने का संदेश दिया। महाविद्यालय के विकास और खेल सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयत्न करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने प्रोफेसर ऋषभ तथा खेल टीम प्रबंधक को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है।