Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 04 दिसंबर
कुल्लू जिला एथलेटिक्स संघ की सचिव युवराज वर्मा के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें 08 दिसंबर 2024 को ढालपुर मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रॉस कंट्री रेस के बारे में चर्चा कि गई। सचिव युवाराज वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सभी एथलीटों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100/– प्रति एथलीट रखी गई है, जो कि उसी दिन सुबह 8 बजे ढालपुर ग्राउंड में रजिस्ट्रेशन के समय ली जाएगी। इस इवेंट में U-16, U-18, U-20 और Open Men & Women भाग ले सकते हैं।
Men 10 km
Women 10 km
U-20 yrs boys 8 km
U-20 yrs Girls 6km
U-18 yrs boys 6 km
U-18 yrs Girls 4 km
U-16Yrs Boys 2 km
U-16Yrs Girls 2 kmउन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अंतर्जिला जूनियर एथलेटिक मीट (NIDJAM) के लिए ट्रायल होंगे और इसके लिए U-14 Boys & Girls और ट्रायथलॉन ग्रुप-ए होंगे (60 मीटर, लौंग जंप 5m, हाइ जंप सीसर), ट्रायथलॉन ग्रुप-बी (60 मीटर, लौंग जंप 5m, बैक थ्रो 1 kg शाटपुट), ट्रायथलॉन ग्रुप-सी (60 मीटर, लौंग जंप 5m, 600 मीटर दौड़), का भी ट्रायल के लिए आंमत्रित किया जाता है और जो आवश्यक मानकों को पूरा करेगा, राष्ट्रीय इंटरडिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेगा। सभी एथलीटों से अनुरोध है कि वे सत्यापन के लिए अपने साथ मैट्रिक या जन्म प्रमाण पत्र लेकर आएं। साथ ही U-16 Boys & Girls के लिए भी ट्रायल लिए जाएंगे।
Men 10 km
Women 10 km
U-20 yrs boys 8 km
U-20 yrs Girls 6km
U-18 yrs boys 6 km
U-18 yrs Girls 4 km
U-16Yrs Boys 2 km
U-16Yrs Girls 2 kmउन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अंतर्जिला जूनियर एथलेटिक मीट (NIDJAM) के लिए ट्रायल होंगे और इसके लिए U-14 Boys & Girls और ट्रायथलॉन ग्रुप-ए होंगे (60 मीटर, लौंग जंप 5m, हाइ जंप सीसर), ट्रायथलॉन ग्रुप-बी (60 मीटर, लौंग जंप 5m, बैक थ्रो 1 kg शाटपुट), ट्रायथलॉन ग्रुप-सी (60 मीटर, लौंग जंप 5m, 600 मीटर दौड़), का भी ट्रायल के लिए आंमत्रित किया जाता है और जो आवश्यक मानकों को पूरा करेगा, राष्ट्रीय इंटरडिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेगा। सभी एथलीटों से अनुरोध है कि वे सत्यापन के लिए अपने साथ मैट्रिक या जन्म प्रमाण पत्र लेकर आएं। साथ ही U-16 Boys & Girls के लिए भी ट्रायल लिए जाएंगे।
किसी भी जानकारी के लिए अन्य इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं या 98051-08100 (युवराज वर्मा, सचिव) या 88946-46233 (एकलव्य भारद्वाज, मीडिया प्रशासक) से संपर्क कर सकते हैं।