लाहौल के जिस्पा से आगे जिंगजिंगबार तक 06 दिसंबर तक जा सकेंगे सैलानी-मयंक चौधरी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 4 दिसम्बर
सैलानियों को लाहौल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने का प्लान तैयार करने के लिए लाहौल स्पिति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअली बैठक आयोजित की गई। हिमपात और ठण्ड से इन सड़कों पर गाड़ी खतरनाक हो गया है और कोई भी हादसा हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार को लेह, कारगिल और लाहौल स्पीति के डीसी और एसपी की वर्चुअली बैठक आयोजित की गई थी। उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार  शिमला से इस बैठक में वर्चुअली जुडे थे। इसके साथ बीआरओ 70 आर.सी.सी, 108 आर.सी.सी और 126 आर.सी.सी के तीनों ओ.आई.सी जुडे़ थे।
मयंक चौधरी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए शुक्रवार 6 दिसम्बर तक लेह लद्दाख की ओर जाने की अनुमति प्रदान की गई है।जिन्होंने लेह लद्दाख की ओर जाना हो वह 9 बजे से 1 बजे तक जिस्पा से आगे जा सकते हैं। सैलानियों को केवल जिंगजिंगबार तक जाने की ही अनुमति होगी। सैलानियों को उसके आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। वहां पर पुलिस जवान तैनात रहेगी। इसके बाद जिस्पा से आगे आवाजाही पूर्णतः बंद कर दी जाएगी। न यहां से कोई गाड़ी आगे जाएगी और न ही लेह की ओर से कोई गाड़ी आएगी।
एसपी ने कहा कि बैठक में बीआरओ के अधिकारियों ने बताया है कि जिगंजिंगबार से आगे बारालाचा तक स्नो शीट बन गई है। जो कि बहुत ज्यादा खतरनाक है गाड़ी कभी भी स्लीप हो सकती है। वहां पर ब्लैक आइसिंग भी होती है। उस स्थान पर कोई भी कम्युनिकेशन मौजूद नहीं है। दुर्भाग्य से अगर वहां कोई हादसा होता है तो संपर्क नहीं साधा जा सकेगा।  वहीं सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए कोकसर से आगे ग्रांफू और काजा की ओर आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर बर्फ जमने के कारण गाड़ी चलाना  खतरनाक हो गया है।  मयंक चैधरी ने सभी सैलानियों से जिला प्रशासन लाहौल स्पिति द्वारा जो भी अडवाइजरी जारी की जाती है उसका पालन करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *