सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद, 06 दिसंबर
भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी द्वारा दिनांक 6 दिसंबर 2024 को अपने निगम मुख्यालय और सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और यूनिटों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आर.के. चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी, आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं एवं तकनीकी) और संतोष कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी; अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ, एनएचपीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ, एनएचपीसी के सदस्य तथा एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कार्मिकों ने बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।