सुरभि न्यूज़
मनाली
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली के तहत रांगड़ी-सिमसा मार्ग पर संध्या रिजॉर्ट होटल मे शनिवार शाम लगभग 6.00 बजे भयंकर आग भड़क गई, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। होटल में ठहरे सभी पर्यटक होटल स्टाफ सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि पर्यटकों का सामान आग में जल गया है। प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंची है। रिजॉर्ट में ठहरे पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम लगभग पांच व छः बजे के बीच सिमसा में स्थित संध्या रिजॉर्ट में अचानक आग लग गई। होटल भुंतर निवासी खूब राम उर्फ पंपु का बताया जा रहा है।
होटल स्टाफ के अनुसार सबसे पहले आग कमरा नंबर 301 में लगी। जिसने देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि हीटर ऑन रहने के कारण यह हादसा हुआ होगा।
पुलिस आग लगने की जांच कर रही है। मनाली और पतलीकुहल से दमकल विभाग वाहनों सहित मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के पावर स्प्रे और टुल्लू पंप का भी सहारा लिया गया परन्तु आग इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते ही होटल जलकर राख़ हो गया।
होटल स्टाफ के अनुसार होटल मे लगभग 31 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। पर्यटक व होटल स्टाफ की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। सभी पर्यटकों व होटल स्टाफ को आग लगने के तुरन्त बाद सुरक्षित निकाल दिया गया था। अग्निकांड में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है न ही किसी व्यक्ति को कोई चोट लगी है। लेकिन इस अग्निकांड में होटल संध्या रिजॉर्ट पूरी तरह राख हो गया है।
अग्निकांड की जानकारी मिलते ही एसडीएम रमण कुमार शर्मा व डीएसपी केडी शर्मा मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।