विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने होटल संध्या रिजॉर्ट में हुई आगजनी से हुए नुक्सान का लिया जायजा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

मनाली, 08 दिसंबर

प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी- सिमसा मार्ग पर संध्या रिजॉर् (होटल) में बीती रात हुई आगजनी की घटना का आज मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने घटनास्थल पर जाकर आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया।

विधायक ने कहा ऐसी घटनाएं बेहद दुःखद है। होटल में करोड़ों रूपये के नुकसान के साथ ही होटल में जो पर्यटक अतिथि रुके थे उनका सामान भी होटल के साथ आगजनी से पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

विधायक ने 14 कमरों में रुके पर्यटक अतिथियों को सरकार की ओर से विधायक ने 10-10 हज़ार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी। उन्होंने कहा आगजनी से पीड़ितों की सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

साथ ही विधायक ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारिओं एवं सदस्यों को सुझाव दिया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, आगजनी, भूकंप से निपटने के लिए मनाली होटल एसोसिएशन के सदस्य एक राहत कोष का गठन करें।

होटल एसोसिएशन के सदस्य ने अपनी बात रखी कि जो भी होटल एसोसिएशन के सदस्य हर साल चंदा इकट्ठा करते हैं उसका 25% राहत कोष में दिया जाना चाहिए। इसकी विधायक ने प्रशंसा की और कहा कि यह बिल्कुल उचित निर्णय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *