सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नग्गर, कुल्लू
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उपलक्ष् पर राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में एचआई बी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। दोनों प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विधायक ने अपनी ओर से दस-दस हज़ार रूपये देने की घोषणा की।
प्रतियोगिता में कुल 394 छात्राओं ने भाग लिया। वर्ल्ड एड्स डे की प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की कनिका ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकी दूसरा स्थान +2 की तान्या व तीसरा स्थान 9th कक्षा की दीक्षिता ने हासिल किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान दसवीं कक्षा की निर्मला ने, दूसरा स्थान +1 कक्षा की अलीशा व तीसरा स्थान +1 कक्षा की मानसी ने प्राप्त किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पचास छात्राओं के HB टेस्ट भी किए गए।