सुरभि न्यूज़
जुब्बल, शिमला
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शिमला के जुब्बल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.09 ग्राम हैरोइन के साथ 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुब्बल थाना क्षेत्र के खड़ापत्थर के पास गत शाम 5 बजे के करीब एसएचओ चेतन चौहान अपनी टीम के साथ ट्रैफिक चैकिंग कर रहे थे कि शिमला की ओर से आ रही सफेद स्विफ्ट कार (नं. एचआर 59 एफ-0853) पुलिस नाका देखकर अचानक 20 मीटर पहले रुक गई। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें 2 महिलाएं बैठी थीं जिनमें से एक कार चला रही थी। तलाशी के दौरान कार से 14.09 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
आरोपी महिलाओं की पहचान नीलम (30) निवासी ओल्ड जुब्बल, जिला शिमला और मनिंदर कौर (38) निवासी जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।