जिला लाहौल स्पीति के कुुकुमसेरी में बनाया जाएगा चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट- संकल्प गौतम

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग
सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति संकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई बैठक आयोजित की गई। जिसमें  विभिन्न मुद्दों जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, स्पेशल जुवैनाइल पुलिस युनिट सहित प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम सुखाश्रय के मामलों की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिला में 22 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट सीसीआई के भवन के निर्माण के लिए जिला में भूमि का चयन कर लिया गया है। यह संस्थान जिला के कुुकुमसेरी में बनाया जाएगा।
अगली बैठक तक इस संस्थान के लिए भूमि संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला में 25 करोड़ रुपये उपलब्ध हुए हैं। सीसीआई के निर्माण के लिए भी अगले प्रोजेक्ट में इसे डाला जाएगा ताकि इसके निर्माण के लिए बजट उपलब्ध हो जाए। चाईल्ड केयर हैल्पलाईन के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। यह हैल्पलाईन अब 24 घंटे कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अर्न्तगत जिला में 26 बच्चों का योजना के तहत मिलने बाली सुविधाएं मुहैया करवाई जा रहीं है। इस योजना में पात्र बच्चों एवं युवाओं के रहन-सहन, पालन-पोषण, शिक्षण-प्रशिक्षण, विवाह और मकान निर्माण सहित जीवन के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।
बैठक में स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना के अर्न्तगत कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा, पोषण और चिकित्सा में मदद करने के लिए 31 मामलों की स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि सर्दियों में बुजुर्गों को मदद प्रदान करने के लिए विशेष सर्वे किया जाएगा। अगर किसी बुजुर्ग को कंबल, तंदूर की आवश्यकता होगी तो उन्हें वह रेड क्रॉस के माध्यम से मुहैया करवाया जाएगा।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी हीरा लाल,  सब इस्पैक्टर राजेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी सचिन, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविन्द्र सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.जगदीश चंद सहित बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *