Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
जिला कुल्लू के आनी में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया, जहाँ श्वाड निग़ान् सड़क मार्ग पर श्केलड के समीप एक निजी बस चालक के संतुलन खो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक सहित सवार 42 लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि 39 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 18 लोगों की हालत गंभीर होने के कारणए उन्हें नागरिक चिकित्सालय आनी में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है, जबकि कुछेक को खनेरी हॉस्पिटल रामपुर रैफर किया गया और साधारण रूप से जख्मी लोग आनी अस्पताल में उपचाराधीन् हैं।
डीएसपी आनी चन्द्र शेखर कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करसोग से आनी रूट की एक निजी बस नम्बर एचपी 65-4768 एनपीटी ट्रांसपोर्ट जब मंगलवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे श्वाड से आगे शकेलड के समीप पहुंची तो चालक के अचानक संतुलन खो जाने से बस सड़क से बाहर होकर पहाड़ी में लगभग 200 फुट नीचे लुढ़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक को गंभीर चोटें आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने आनी अस्पताल में दम तोड़ा है। बस में चालक सहित कुल 42 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनी से पुलिस प्रशासन व एम्बुलेंस फौरन मौके पर पहुचें और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एव्ं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस में फ़ौरन आनी अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश के निर्देशानुसार आनी प्रशासन ने घायलों को 5 – 5 हजार की फौरी राहत और मृतक के परिजनों को 25000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।
मृतक व्यक्तियों में चालक दीनानाथ पुत्र भूतेश्वर गांव बाउरीए तहसील करसोग जिला मंडीए केशव राम पुत्र कांशी राम गांव टिप्पर डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू और गुलशन पुत्र सुरेश कुमार गांव कटोली डाकघर कंडूगाड तहसील आनी जिला कुल्लू के नाम शामिल हैं।
तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने इस दौरान कहा कि प्रशासन ने हादसे की सचूना मिलते ही घटना स्थल का रुख किया। सभी विभागों के समन्वय से बस में सवार लोगों दुर्घटना के पश्चात रेस्क्यू किया गया। हादसे में मारे गए लोगों को फौरी राहत प्रदान की गई है। इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।