सुरभि न्यूज़
कुल्लू
राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा नेशनल एक्सिलेंस मेकअप आर्टिस्ट औऱ इंटरटेनमेंट अवार्ड 11 जनवरी 2025 को टांडा मेडिकल ऑडिटोरियम में करवाया जा रहा है। ज़िला अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी जानते हैं कि बेटियां फाउंडेशन एक नैशनल संस्था है जो कि महिला सशक्तिकरण पर निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बेटियां फाउंडेशन ने अब तक अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह आधुनिक युग है और आधुनिक युग में हमारी प्राथमिकताएं बदलती जा रही हैं। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपने आप को साबित कर रही हैं। मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी हमारी बेटियों ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बेटियां फाउंडेशन उनके लिए सदैव एक नए मंच का निर्माण करती है।
इस बार बेटियां फाउंडेशन ने उनके लिए एक बॉलीवुड स्टार के साथ एक नया मंच उपस्थित किया है। उम्मीद है कि आप सभी इसका हिस्सा बनेंगे। इस अवार्ड समारोह के मुख्य आकर्षण बनेंगे बॉलिवुड एक्टरस दीपशिखा नागपाल, कुछेक साउथ स्टार, मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट ओर दिव्यांग चाइल्ड आर्टिस्ट, समाज सेवी और बेटियाँ फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी होंगे।
इस शो के माध्यम से भारतीय संस्कृति ओर हिमाचल की संस्कृति को सशक्त और सुदृढ़ करने के साथ उच्च स्तर पर प्रमोट करना साथ ही हमारी संस्था दिव्यांग बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच पर पहचान दिलाना ताकि उन बच्चों के हुनर दुनिया जान सके। इस अवार्ड समारोह को हमारी संस्था सपोंसर के सहयोग से आयोजित करने जा रही है। इस समारोह में बेटियाँ फ़ाउंडेशन के माध्यम से पास जारी किए जाएँगे ताकि शो को क्रमबंद तरीक़े से आयोजित किया जा सके।
राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन, एम डी प्रांजल जैन ओर नैशनल को-ऑडिनेटर संदीप चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि जो दायित्व हमें सौंपा गया है उसे हम बखूबी निभायेंगे। इस अवसर पर दीप लाल भारद्वाज ने कार्यक्रम प्रमुख होने के नाते सभी आयोजकों सहित काँगड़ा टीम को आस्वस्त किया है कि समस्त बेटियाँ फाउंडेशन के पदाधिकारी इस पर्व में उनके साथ है। इस अवसर पर सुषमा ठाकुर, सुमन कारपा सूद, अनु शर्मा, विजय ठाकुर, अजीत नेगी व चमन ठाकुर उपस्थित रहे।