सुरभि न्यूज़
ऊना, 14 दिसंबर
ऊना जिले में 17 साल के एक प्रशिक्षु इंजीनियर ने मौसी के घर में चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-10 बैहली मोहल्ला में 17 साल के एक प्रशिक्षु इंजीनियर ने मौसी के घर में चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब रिश्तेदारों को घटना का पता चला तो दरवाजा खोलकर उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार नाबालिग पंडोगा के एक निजी इंस्टीट्यूट से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। बताया कि परीक्षा परिणाम में फेल होने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। युवक की पहचान पंकज निवासी कल्याणा बड़सर हमीरपुर के रूप में हुई है।
पंकज के माता पिता भी यहां आए हुए थे। माता पिता खाना खाने चले गए और पंकज अपने नीचे वाले कमरे में चला गया, जब परिजनों की ओर से बार-बार आवाज लगाने पर वह नहीं आया तो खिड़की से देखा तो वह फंदे से झूल रहा था। पंकज के पिता दुकानदार हैं और माता गृहिणी है।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान लेकर पंकज के फंदा लगाने की जांच कर रही है। किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम दिया है तथा फंदा लगाने के लिए इस्तेमाल की गई चुनरी को भी कब्जे में ले लिया है। घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से पुलिस जांच कर रही है।