सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर
कन्या पाठशाला जोगिंद्र नगर खेल के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है। प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर जी ने बताया कि कन्या पाठशाला जोगिंद्र नगर की प्रतिभावान खिलाड़ी छात्रा शैलजा का चयन U-17 नेशनल खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शैलजा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में 21 से 25 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश की टीम कि तरफ से अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने बताया कि शैलजा जोगिंद्र नगर से घुमारवीं, बिलासपुर में जाकर बिलासपुर में 15 से 18 दिसंबर तक लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में खो खो खेल की बारीकियां सिखेगी।
प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों शैलजा ने अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में ओपन नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें प्रतिभावान शैलजा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था औऱ पाठशाला को बहुत उम्मीद है कि शैलजा इस खो खो प्रतियोगिता में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
जोगिंदर नगर के धार जीमजिमा गांव की छात्रा शैलजा की इस उपलब्धि पर पूरे जोगिंद्र नगर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शैलजा के पिता पवन कुमार और माता रीना देवी जी भी बेटी की इस उपलब्धि परबहुत खुश है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि शैलजा अब तक पाठशाला की तरफ से तीन बार राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। इसका श्रेय उन्होंने माता पिता के सहयोग, डीपीई मनोहर लाल व शारीरिक शिक्षक उमेश कुमार के प्रशिक्षण तथा शैलजा की कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने समस्त स्टाफ और एसएमसी के सहयोग की भी सराहना की है।