विद्युत उपमंडल बरोट के अंतर्गत सभी अनुभागों में कर्मियों के विभिन्न पद खाली, जनता परेशान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

विद्युत उपमंडल बरोट के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी सेक्शनों में विद्युत कर्मियों के विभिन्न पद भी खाली चले हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरोट सेक्शन में फोरमैन का एक, लाइनमेन के तीन, सुधार व लोहारडी सेक्शन में एएलएम के दो पद खाली चले हुए है जबकि टी मेट के सात पदों में सुधार में एक, टिक्कन में एक, बरोट में तीन, लोहारडी में एक तथा दयोट में भी एक खाली पड़े है। बरोट सेक्शन में कनिष्ठ अभियंता का एक पद खाली होने से विद्युत उपमंडल बरोट की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

गौरतलव है कि हर एक सेक्शन को सही रूप से चलाने के लिए तीन टी मेट, तीन एएलएम, एक फोरमेन तथा एक कनिष्ठ अभियंता का तैनात रहना अति अनिवार्य होता है। चौहार घाटी तथा छोटाभगाल दोनो क्षेत्रों में विक्ट परिस्थिति और खासकर बरसात तथा सर्दी के मौसम में भारी वर्षा व बर्फवारी होने के कारण भूस्खलन से खम्बे ढह जाने तथा तारें टूटने की समस्या सामने आती है।

कर्मचारियों के पद ख़ाली चलने से चन्द एक कर्मचारियों को बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में भारी परेशानी का सामना करने के साथ कई दिन लग जाते हैं। विभिन्न पद खाली चलने से न केवल विद्युत उपमंडल बरोट व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है वहीं दोनो घाटियों के लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल के लोगों तथा खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, बरोट पंचायत के पूर्व उपप्रधान श्याम सिंह, लपास पंचायत के पूर्व उपप्रधान भोखी राम, वरधान पंचायत की पूर्व प्रधान गंगी देवी, धमच्यान पँचायत के पूर्व प्रधान रोशन लाल, छोटाभंगाल की मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश कुमारी, बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चंद्रमणी देवी, पूर्व प्रधान मंगत राम, कोठी कोहड़ पंचायत के पूर्व उपप्रधान रूप लाल, धरमान पंचायत की प्रधान रेखा देवी, पूर्व प्रधान संजय ठाकुर, लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी सहित दान सिंह, दुर्गा दास, वचन सिंह, पूर्ण चन्द, डागी राम, सुनील दत्त व जसवंत सिंह ने कहा कि अगर किसी भी दिन किसी भी ट्रांसफार्मर में किसी भी प्रकार की तकनिकी खराबी आ जाती है विद्युत कर्मियों की कमी के चलते विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए घंटों लग जाते हैं।

उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन जब किसी गाँव में विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है तो बंद पड़ी विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के लिए एक या दो लग जाते है। जिससे गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बरोट पंचायत थुजी गाँव के वजिन्द्र सिंह, राजिन्द्र कुमार, रामसरन चौहान सहित समस्त गाँव वासियों का कहना है कि रविवार को उनके पुरे गाँव में सुबह से लेकर दिनभर विद्युत आपर्ति बिल्कुल ठप रही। उनका कहना है कि गाँव में एक सप्ताह से दिन व रात को घंटों तक विद्युत आपूर्ति इसी तरह ही बंद हो रही है जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों, द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, बैंजनाथ के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल से मांग की है कि विद्युत उपमंडल बरोट में खाली पड़े विभिन्न पदों को तुरंत भरा जाए। इस बारे में विद्युत उपमंडल बरोट में कार्यकारी सहायक अभियंता राहुल ठाकुर का कहना है कि विद्युत कर्मियों के पद खाली चलने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *