जिला बिलासपुर में दो मामलों में 74.81चिट्टा के साथ धरे तीन युवक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बिलासपुर

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला बिलासपुर क़ी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 74.81 ग्राम चिट्टे सहित तीन ब्यक्तियों को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।

डीएसपी मदन धीमान ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पहले मामले में थाना बरमाणा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 64.75 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।

आरोपी कि पहचान घनश्याम सुंदर (27) पुत्र अमर सिंह, निवासी जालफर तहसील बंजार, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।

एक अन्य मामले में जिला बिलासपुर की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने पंजाब के दो प्रमुख तस्करों को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बैहल थाना क्षेत्र में नाके के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका तो तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 10.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

आरोपियों की पहचान सुखबीर (27) पुत्र नरेंद्र, निवासी मसेवाल रोपड़, पंजाब और गुरविंदर (27) पुत्र निरंजन, निवासी मझेर, मसेवाल रोपड़, पंजाब के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि सुखबीर पहले भी चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *