Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 18 दिसंबर
जिला आयुष अधिकारी बनिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा मियाड़ घाटी के ग्राम पंचायत चिमरिट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। गौरतलब है कि इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष पर जिला बिलासपुर में आयोजित कार्यक्र्रम के दौरान आयुष विभाग को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा प्रदान की गई मेड़िकल मोवाईल यूनिट वाहन के लाहौल स्पिति पहुचने के बाद पहली बार आयोजित किया गया।
उन्होनें बताया कि इस दौरान गावं चिरमिट, गाहरी, बालगोट, शेलिंग गांव के 57 लोगों का स्वस्थ्य की जाँच की गई और उन्हे निशुःल्क दवाईया भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 57 लोगों में से 35 लोगों का हीमोग्लोबिन और शूगर के टैस्ट किए गए व 14 मरीजों को आवश्यक उपचार हेतू उच्च संस्थान करपट में परामर्श के भेजा गया।
उन्होने बताया कि इस दौरान सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियां भी आयोजित कर आयुष, राष्ट्रीय आयुष मिशन, और प्राक्रुती परीक्षण सबंधी लोगो को जागरूक भी किया गया। शिविर में डा. वीरेन्द्र, सोमनाथ व रौशनी देवी (दाई) ने अपनी सेवाए प्रदान की। डॉ. बनीता ने बताया कि मोवाइल मैड़िकल यूनिट प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिस से जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पिति के दूर दराज के इलाकों में लोगों के घर दवार तक स्वस्थ्य सेवाओं को पंहुचाना आसान हो गया है जिसका लोगों को बढ़ चढ़ कर लाभ उठाना चाहिए।