Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू,18 दिसम्बर
उपयुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने सभी से अपील की है कि सरकार के आदेशों के अनुसार जिला स्तर पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष की स्थापना की गई है। जिसका बैंक खाता आई०सी०आई०सी०बैंक कुल्लू की शाखा में खोला गया है। उक्त कोषका खाता No-073601001681 और IFSC Code ICIC0000736 है। इस कोष की राशि का व्यय मुख्यमंत्री सुख आश्रय विभिन्न घटकों जैसे अनाथ बच्यों की उच्च शिक्षा व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास, कोचिंग एवं स्वरोजगार सहायता अनाथ बच्चों की शिक्षा भ्रमण इत्यादि पर किया जाएगा। अतः इस कोष में अपना अधिकाधिक योगदान दें। दानकर्ता सहायता राशि को आई०सी०आई०सी० बैंक की शाखा में उपायुक्त कुल्लू के नाम से संचालित मुख्य मंत्री सुख आश्रय कोष A/c No-073601001681 और IFSC Code ICIC0000736 में जमा करवा सकते हैं तथा दानकर्ता को दान के राशि की सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी को देनी होगी। यह राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 G के अंतर्गत आयकर छूट के लिए पात्र होगी।