सुख आश्रय योजना के अंतर्गत आठ मामलों को दी गई स्वीकृति – तोरुल एस रवीश

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 19 दिसम्बर
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की बैठक की। बैठक में सुख आश्रय योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता के लिए  आठ मामलों को स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोचिंग के लिए विभिन्न संस्थानों के माध्यम से 6 बच्चे को अलाइड सर्विसेज एसएससी, नीट तथा बैंकिंग की तैयारियों के लिए आर्थिक सहायता का लाभ ले रहे हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोचिग संस्थानों की   एम्पेनलमेंट से पूर्व उनकी गुणवत्ता इत्यादि का मानदंड सुनिश्चित करवाएं।
लघु उद्योगों की स्थापना के लिए 5 लाभार्थियों को एक बार में 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यह आर्थिक सहायता प्रदान करने से पहले लाभार्थी का सम्बंधित व्यवसाय में प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित बनाएं।
इसके साथ ही विवाह अनुदान के लिए 3, गृह निर्माण सहायता के लिए 12 मामलों का भी अनुमोदन किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि गृह निर्माण की गुणवत्ता को डीआरडीए के माध्यम से सुनिश्चित करें। उन्होंने करियर काउंसलिंग के लाभार्थी 22 बच्चों से फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए ताकि भविष्य के लिए बेहतर एवं प्रभावी कार्य किया जा सके।
उन्होंने बाल आश्रम के बच्चों के लिए पिकनिक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *