सुरभि न्यूज़
बिलासपुर ( मिन्हास सुरेन्द्र)
कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित मासिक कला कलम संगोष्ठी झन्डूत्ता के कोलका गावं में डा लेख राम शर्मा (संस्कृत विद्वान) के घर पर होनी तय हुई है। कार्यक्रम 25 दिसंबर को 11 बजे से 02 बजे तक चलेगा।
मंच की कार्यालय सचिव पूजा कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के मुख्य संरक्षक ड़ा लेख राम शर्मा करेंगे जबकि मलारी के सेवनिवृत्त प्रधानाचार्य कुमारदेव मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। क्षेत्र के समाजसेवी कैप्टन जगदेव, गौसदन के विजय गुलेरिया और राम पाल शर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सन्गोष्ठी में शामिल होंगे ।
प्रथम सत्र में दो पत्रवाचन होंगे जबकि अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से अलंकृत स्वर्गीय रोशन लाल शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास उनका जीवन वृत्त प्रस्तुत करेंगे और मंच उनके साहित्य में योगदान पर चर्चा करेगा।
द्वितीय सत्र में मंच के कलाकार और कलमकार ” अलविदा 24 स्वागत 25 ” थीम पर संगोष्ठी होगी। पूजा ने अंत में कहा कि सारे कार्यक्रम में मंच संचालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर करेंगी ।