सुरभि न्यूज़
बिहाली / लारजी
एनएचपीसी लिमिटेड पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एंव सतत विकास सीएसआर और एसडी पहल के तहत प्रकाश चंद समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) की उपस्थिति में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेड़िकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के साथ कैंसर के उपचार की सामग्री के लिए 66.66 लाख (छियासठ लाख छियासठ हज़ार रुपये) का समझोता ज्ञापन एमओयू साइन किया गया।
एनएचपीसी लिमिटेड पार्बती-III पावर स्टेशन की ओर से जीटीएस राजू समूह वरिष्ठ प्रबन्धक मानव संसाधन तथा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से डॉ. देवेंद्र कुमार वर्मा, प्राचार्य ने समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कविराज नायक महाप्रबंधक (विद्युत), रंजीत कुमार महाप्रबंधक (यांत्रिक), सुनील कुमार महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी), पवन राजपूत उप महाप्रबन्धक (वित्त), और संजीव कुमार अतिरिक्त निदेशक, डॉ. रत्ती राम नेगी प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (रेडियोथेरेपी), मनीष सरीन सहायक वित्त नियंत्रक, विपन कुमार विधि अधिकारी उपस्थित रहे।
समूह महाप्रबंधक प्रभारी ने कहा की डॉक्टर और चिकित्सा अधिकारीयों की मेहनत और समर्पण से कैंसर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सके। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेड़िकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से आए हुए वरिष्ठ अधिकारी ने इस कार्य के लिए पार्बती-III पावर स्टेशन एनएचपीसी लिमिटेड की सराहना करते हुये परियोजना का धन्यवाद किया।