सुरभि न्यूज़
नगवाई/कुल्लू
एनएचपीसी की पार्बती जलविधुयत परियोजना चरण-2 द्वारा इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के सौजन्य से 2 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 20 से 21 दिसंबर तक सैज एवं नगवाई में करवाया गया। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉ ज्योतिर्मय जैन, महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएँ द्वारा सैज चिकित्सालय में किया गया।
इस शिविर में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के डॉ पियूष (Gastroenterologist) एवं डॉ अमित चौहान (Orthopaedic surgeon) ने मरीजो की जांच कर परामर्श दिया।
इस शिविर में कुल 140 लोगों कि जांच कि गई, जिसमे एनएचपीसी कार्मिको, संविदा कर्मियों, सीआईएसएफ़ एवं स्थानीय लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान ज़्यादातर लोगों की BMD, Audiometry, PFT, बीपी, शुगर इत्यादि जाचें की गई।
इस अवसर पर के. शाजी, महाप्रबंधक (विद्युत) एवं प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक (सिविल, डॉ मीरा जैन सीएमओ, डॉ पिंकी रॉय सीएमओ एवं मेडिकल स्टाफ व अन्य एनएचपीसी अधिकारी कर्मचारी स्थानीय लोग उपस्थित रहे।