Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
आनी उपमंडल के च्वाई वन विभाग विश्राम गृह में 23 दिसम्बर को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। च्वाई शिल्ली और बखनाओं पंचायत के लोग इस कार्यक्रम में प्रशासन के समक्ष शिकायतों और समस्याओं को प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रशासन इन शिकायतों और समस्याओं के निवारण के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। एसडीएम आनी नरेश वर्मा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन उपरोक्त दिन प्रातः 10 बजे के पश्चात किया जाना है। इस संबंध में एसडीएम आनी की अध्यक्षता में बीते दिन उनके कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपमंडल के सभी विभागध्यक्षों सहित खंड विकास अधिकारी को इस संबंध में उचित तैयारियां करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में लोग शिकायतें संबंधित पंचायतों के सचिवों के पास लिखित में दे सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के दिन भी लोग अपनी शिकायतों को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रशासन लोगों की शिकायतों का निवारण करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों से लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने की अपील भी की। उन्होंने ई.समाधान के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने पर भी बल दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागध्यक्षों को कार्यक्रम के दिन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
नरेश वर्मा ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम लोगों की शिकायतों.समस्याओं को घर द्वार पर निपटाने का सरकार का एक प्रयास है। प्रशासन इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर उपमंडल स्तर के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।