सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 23दिसंबर
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बीती रात को एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान कुल्लू के एक युवक से पौने चार किलोग्राम चरस के साथ धरा है।
उप पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ हेमराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को मुख्य आरक्षी विजय सिंह, एचएचसी नितेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश गिर और कांस्टेबल अशोक कुमार एएनटीएफ कुल्लू टीम ने रात्रि गश्त के दौरान भूतनाथ पुल फोरलेन के पास एक व्यक्ति (लग घाटी ) के कब्जे से 3 किलो 705 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी कि पहचान भूपेंद्र सिंह पुत्र रतन चंद गांव माशना डाकघर दोघरी तहसील और जिला कुल्लू उम्र 31 वर्ष के तौर पर हुई है।
आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी जांच चल रही है।