सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 25 दिसंबर
जिला मुख्यालय पर ढालपुर के मॉल रोड़ में आज बुधवार को सात दिवसीय कुल्लू महोत्सव का आगाज पहली बार होगा। महोत्सव का शुभांरभ विधायक सुंदर सिंह ठाकुर दोपहर 2 बजे ढालपुर में करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पहली बार कुल्लू महोत्सव मनाने जा रही नगर परिषद ने आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। कुल्लू महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के अलावा निजी व सरकारी स्कूल के छात्र भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
नगर परिषद एंव कुल्लू महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंहत ने कहा कि बुधवार से कुल्लू महोत्सव शुरू हो रहा है और यह सात दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि उत्सव का शुभांरभ कुल्लू के विधायक करेंगे।
सात दिनों तक कुल्लू के कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे और स्कूली छात्रों की भी भागीदारी रहेगी। व्यापार की दृष्टि से भी यहां कारोबार किया जा रहा है। जहां पर स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों के अलावा भी खाने के स्टॉल भी लगेंगे। मॉल रोड़ ढालपुर के दोनों और केनोपी लगाई गई है।
इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी भी ओपन में बनाए गए मंच पर होगा। रोजाना प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ लोगों को ठंड से बचने के लिए भी यहां व्यवस्था की गई है। लोगों को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर आग सेंकेने की व्यवस्था भी रखी गई है। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, सेंटा भी रहेंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंहत ने कहा कि यातायात को भी वनवे कर दिया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कुल्लू महोत्सव की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।