सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 25 दिसंबर
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति मुख्यालय केलांग पर क्षेत्रीय अस्पताल के पास दो मंजिला मकान में अचानक आग लग जाने से एक 4 वर्षीय मासूम जिंदा जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम केलंग अस्पताल के पास एक पुराने मकान में आग लग गई। इस मकान में नेपाली भीम बहादुर अपनी पत्नी और 4 वर्षीय के बेटे के साथ रहता था।
आगाजनी की घटना के समय भीम बहादुर व उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर थे और 4 वर्षीय बच्चा कमरे में सो रहा था। बताया जा रहा है कि आग लगने से मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ।
आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मकान पूरी तरह जल कर राख हो कर गिर गया।
केलंग के तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि 4 कमरे वाले इस दो मंजिला मकान में नेपाली मूल का भीम बहादुर किराए पर रहा था। घटना में 4 वर्षीय बच्चे के जलने की भी आशंका है। घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक राशि का नुक्सान हुआ है। बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जा रहा है।