मंडी के पंडोह में एएनटीएफ कि टीम ने 2.600 किलोग्राम चरस के साथ धरा युवक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 25 दिसंबर

जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक युवक को ढ़ाई किलोग्राम चरस के साथ गिफ्तार किया है।

डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेम राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीए कुल्लू की टीम ने कुनाल नाला (पण्डोह) के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 2.600 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी कुकलाह की तरह से सड़क मार्ग से पण्डोह की तरफ पैदल आ रहा था जिसे एएनटीएफ की टीम, जिसे पहले से ही इस व्यक्ति के चरस लेकर आने की गुप्त सूचना थी, ने उपरोक्त व्यक्ति को कुनाल नाला के पास भांग सहित धर दबोचा।

आरोपी की पहचान हीरा लाल पुत्र अमर सिंह गांव कुलथनी, डाकघर बागा चानोगी, तह. थुनाग, जिला. मंडी हिमाचल प्रदेश आयु 42 वर्ष के रूप में हुई है।

आरोपी हीरा लाल के खिलाफ पुलिस थाना ओट जिला मंडी मैं मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। आरोपी हीरा लाल ने यह भांग की खेप कहां से लाई व इसे कहां ले जा रहा था के बारे में छानबीन की जा रही है। मामले में अगामी तफ्तीश थाना ओट द्वारा अमल लाई जा रही है।

कुल्लू की टीम में मुख्य आरक्षी रणधीर सकलानी नंबर 479, आरक्षी संदीप राणा, आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी बबन कुमार शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *