सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
भुंतर / कुल्लू
विंटर वेकेषन के दौरान कुल्लू के भुन्तर स्थित नाट्य संस्था नाट्यश्रेश्ठ द्वारा राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक पाठषाला भुन्तर के परिसर में 21 दिवसीय विन्टर थिएटर केम्प का आयोजन किया जा रहा है।
रंगकर्मी रेवत राम विक्की द्वारा संचालित 25 दिसम्बर से आरम्भ हुए इस थिएटर केम्प में 20 बच्चे भाग ले रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य तिलक ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस थिएटर केम्प से प्रतिभागी छात्रों के रचनात्मक कौशल को बढ़ावा मिलेगा और भविश्य में देश के एक बेहतरीन नागरिक के रूप में तैयार होने के लिए उनके जीवन की एक बेहतर नींव साबित होगा।
कैम्प संचालक रेवत राम विक्की ने कहा कि इन 21 दिनों के इस कैम्प के माध्यम से न केवल छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास किया जाएगा बल्कि उनकी छुट्यिों को भी उपयोगी और यादगार बनाने में उनकी मदद की जाएगी।
इस दौरान अभिनय के साथ साथ नाट्य विधा के अन्य पहलुओं से भी प्रतिभागी बच्चों को परिचित करवाया जाएगा। इसी दौरान प्रतिभागी बच्चों के साथ एक नाटक भी तैयार किया जाएगा और कैम्प के समापन अवसर पर उसे प्रस्तुत भी किया जाएगा। कैम्प में तृशा, सोनिका, जानवी, सुनीता, तन्वी, वंशिका, स्नेहा, भुवनेष्वरी, बबली, काजल, भूमिका, रितिक, देसराज, भास्कर, दिनेश, हिमांशु, नितिन, मोनू, आर्यन, विक्की, सूरज, प्रणव, कार्तिक, नीरज, नीतेश, गौरव आदि 20 छात्र हिस्सा ले रहे हैं।