सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
देशवासियों के प्रेरणास्त्रोत रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को जहां समूचे देशभर में सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। जिला की चौहार घाटी के सभी बुथों पर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस मनाकर पूर्व प्रधानमंत्री क़ी फोटो पर पुष्पमाला भेंटकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
लपास बूथ में शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष रामदास ठाकुर ने बताया कि इस सुवसर पर चौहारघाटी के झरवाड़, बरोट, लपास, कल्होग आदि बुथों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अटल जयंती मनाई। कल्होग बुथ पर द्रंग भाजपा के मीडि़या प्रभारी जयसिंह लगवाल की अगुवाई में कल्होग बुथ के बुथ अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने अपने बुथ के कार्यकर्ताओं संग मिलकर सुशासन दिवस मनाया। वहीं बरोट व झरवाड़ बुथ के शक्ति केद्र के अध्यक्ष तथा इस कार्यक्रम में लपास बुथ के प्रभारी रामदास ठाकुर की अगवाई में बुथ के अध्यक्ष ब्रह्मानन्द ठाकुर ने अटल जयंती पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुशासन दिवस मनाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया।