साहित्य : कल्याण कला मंच बिलासपुर ने पांच विभूतियों को समाजसेवा सम्मान से किया सम्मानित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बिलासपुर

कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक मंथन और सम्मान संगोष्ठी झन्डूत्ता के कोलका गन्ढ़ीर गावं में संस्कृत साहित्यकार शिरोमणि से अलंकृत डॉ लेख राम शर्मा के निवास स्थान पर आयोजित हुई। आयोजन में विशिष्ट अतिथियों के दीप प्रज्वलन के बाद मंगलाचार तीन वर्षीय बिटिया जश्नबाला ने सुंदर अंदाज में प्रस्तुत किया। सूबेदार बीरी सिंह ने शहनाई की मधुर धुन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। सरस्वती मां को समर्पित नरेंद्र दत शर्मा ने सुंदर भजन सुनाये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के मुख्य संरक्षक ड़ा लेख राम शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रुप में ऋषिकेश के सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य कुमार देव उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह में मंच ने क्षेत्र की पांच विभूतियों को काले बाबा सम्मानों से अलंकृत किया। विभूतियों में कुमार देव को शिक्षा, कैप्टन जगदेव को समाजसेवा, राम पाल शर्मा को जनसेवक, धनी राम विजय गुलेरिया, राज कुमार कौशल को श्रेष्ठ सेवक सम्मानों से अलंकृत करते हुए सबको माता की चुनरी, पुष्पाहार और प्रमाणपत्र दे कर सम्मानीत किया।

तत्पश्चात देश के हाल ही में दिवंगत हुए साहित्यकारों व कलाकारों को और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपाई को उनकी सौवीं जयंती पर याद किया।

अपने सम्बोधन में मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने मंच के उद्देश्यों और गतिविधियों बारे जानकारी देते हुए गत वर्ष मंच द्वारा 28 कहलूरी कवियों द्वारा लिखित पहाडी कविता संग्रह पुस्तक की अपार सफलता पर सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा की बाल हिन्दी कविता संग्रह भी अब पुस्तक प्रकाशन के अन्तिम चरण में है जिसमें 30 से अधिक कवियों के सहभागी बनने की उम्मीद है। मंच के मुख्य संरक्षक और कार्यक्रम के अध्यक्ष ड़ा लेख राम शर्मा ने मंच द्वारा जिला कि संस्कृति रीति रिवाजों और परम्पराओं के संरक्षण में किये जा रहे कार्यों की प्रशंषा की ।

मुख्य अतिथि कुमारदेव ने काले बाबा जी को नमन करते हुए कहा की जहां कल्याण कला मंच जैसी संस्था जिला की संस्कृति को सहेजने का कार्य कर रही है वहां ये संस्था बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में मंच के 40 से अधिक सदस्यों और क्षेत्र के 50 के करीब बुद्धिजीवियों ने भाग ले कर सम्मान समारोह की शोभा बढाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *