सुरभि न्यूज़
कंदरौर, बिलासपुर
ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल ने अपने वार्षिक समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम कसे आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमाचल श्री व हिमाचल रत्न से पुरस्कृत डॉक्टर के. आर. धीमान रिटायर्ड वाइस चांसलर ने समारोह में शिरकत क़ी जबकि छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में नाटक, संगीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने प्लास्टिक हटाओ, वृद्ध आश्रम व नशे के खिलाफ नाटकों का प्रदर्शन कर सब का मनोरंजन के साथ जागरूक किया। बच्चों ने विभिन्न प्रांतो के नृत्यों का भी प्रदर्शन किया जिसमें राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी भांगड़ा पहाड़ी गिद्दा व पहाड़ी नाटी प्रस्तुति दे कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रतिभा और अध्यापकों के मार्गदर्शन की सराहना क़ी तथा हमारी संस्कृति के इतिहास के बारे में सबको अवगत करवाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश ईश्वर देव भंडारी, कोऑर्डिनेटर आफ एनएसएस प्रोफेसर के.एस. धीर व प्रोफेसर डी.आर. चौहान ने भाग लिया। वार्षिक समारोह में विद्यालय के प्रबंधक निदेशक सुरेंद्र पाल ठाकुर और प्रधानाचार्य नीलम कुमारी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।
कार्यक्रम में अन्य उपस्थित गण मान्य लोगों में पूर्व प्रधान कैप्टन जिंदू राम, कमांडिंग ऑफिसर रामजी दास, कैप्टन राम रतन, लेक्चर शीला धीर, रिटायर्ड मैनेजर सोहन सिंह, रिटायर्ड सहायक अभियंता टेलीकॉम कम्युनिकेशन कृष्ण लाल चौहान, पंचायत प्रधान अवारी खलीन रेनू शर्मा, सहायक अभियंता आईपीएच अमर सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता रिटायर्ड रामपाल ठाकुर, प्रकाश, बलबीर व सूबेदार हरि सिंह ठाकुर गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।