Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 27 दिसम्बर
भारत के निर्वाचन आयोग के डिप्टी निर्वाचन-आयुक्त हिर्देश कुमार ने शुक्रवार कुल्लू मनाली के दौरे के दौरान जिला कुल्लू में मतदाता सूचियों के विशेष पुनर्निरीक्षण 2025 के संदर्भ में एक बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने जिला कुल्लू में चल रहे मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले से बाहर पढ़ने वाले नए युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियां में दर्ज करने के लिए विशेष अभियान चलाएं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, अतिरिक्त जिला आयुक्त अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त शिशुपाल नेगी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे