सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी
जिला मंडी में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को 260.42 ग्राम चरस और 23.88 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में पुलिस चौकी डैहर की टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार की तलाशी लेने पर पर उसमें सवार दो लोगों से 220 ग्राम चरस बरामद हुई।
कार सवारों की पहचान नीतीश कुमार पुत्र पवन कुमार, निवासी नम्होल, जिला बिलासपुर और सूर्याशं शर्मा पुत्र पवन कुमार, निवासी बल्ह चुराणी, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना हटली के अंतर्गत विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट ने गुप्त सूचना के आधार पर नीरज ठाकुर के घर में छापेमारी की तो तलाशी के दौरान 48.42 ग्राम चरस और 23.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इस मामले में पुलिस ने नीरज ठाकुर उर्फ नीजू पुत्र चमन लाल, निवासी बल्द्वाडा, जिला मंडी और नवदीप राणा उर्फ टिंकू पुत्र कृष्ण लाल, निवासी बलद्वाड़ा, जिला मण्डी को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना हटली में मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।