उद्यान विभाग आनी में डॉ  जगदीश चन्द ने संभाला नए एसएमएस का पदभार

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
उद्यान विभाग आनी में विषयवाद विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत डॉ चमेली नेगी के स्थानांतरण के बाद अब इस पद पर डॉ जगदीश चंद वर्मा ने अपना पदभार संभाला है। नया पदभार संभालने के बाद उन्होंने सभी बागवानों से अपील की है कि वे पंजीकृत नर्सरियों से लाईसैंस चैक कर ही सेब के पौधें लें या फिर विभाग से भी विभिन्न किस्मों के पौधे ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कई पौधे कश्मीर से आ रहे हैं। पूर्व में देखा गया है कि कश्मीर के कुछ पौधों में ऐप्पल लीफ बलोच माइनर नामक कीडा देखा गया। ये कीड़ा पौधे के पत्तों में सुरंग निकालकर पौधे को भारी क्षति पहुंचता है  जिससे पौधे का विकास रूक जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी बागवान यदि इस तरह से पौधे लेता है तो इस तरह की बीमारी आने का खतरा रहता है।
उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग आनी रूट स्टॉक की विभिन्न किस्मों जैसे एम 9, एम 111, एमला 9, वड 9, वड 10, एमला 106, एमला 26, जी 41, एम 7 आदि के करीब 27 हजार पौधे वितरित करेगा। जिसका दाम 180 रूपये प्रति पौधा रहेगा। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक ये पौधे उनके केंद्रों तक पहुंच जाएंगे। जिसके बाद उन्हें बागवानों के लिए विक्रय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। सभी तरह की सब्सिडी लेने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके लिए उद्यान कार्ड का ऑनलाइन बनाना जरूरी है। उन्होंने तमाम बागवानों से उनके पोर्टल में जाकर अपने उद्यान कार्ड को ऑनलाइन बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *