Featured Video Play Icon

नववर्ष के पहले दिन ही जिला कुल्लू में भयंकर अग्निकांड, बंजार के तांदी गांव में भीषण अग्निकांड में 17 मकान, 6 गौशाला व देवता का भंडार जलकर राख, 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

परस राम भारती, बंजार

जिला कुल्लू के बंजार उप मंडल के तहत तांदी गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें गांव के 17 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इसके साथ ही 6 गौशालाएं भी जल कर राख हो गई है। जबकि गांव के मध्य स्थित देवता शेषनाग का भंडार भी पूरी तरह जलकर राख़ हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे तांदी गांव के दिलीप सिंह की गौशाला में सबसे पहले आग भड़की। उसके बाद आग ने गांव के रिहायशी मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

गांव के अधिक घर लकड़ी के बने थे जिनमें आग तेजी से भड़क गई। जिसकी वजह से गांव के 17 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इसके अलावा 6 गौशालाएं भी आग की भेंट चढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में देवता शेषनाग का भंडार भी पूरी तरह जल गया है जबकि कुछ मकानों को आंशिक तौर पर आगजनी में नुकसान पहुंचा है।

घटना की जानकारी मिलते ही बंजार के एसडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य में जुट गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटना स्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में लगभग 10 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि अभी तक पूरे नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।

क्योंकि अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा अग्निकांड प्रभावितों को उचित राहत भी मुहैया करवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *