सुरभि न्यूज़
बिलासपुर
अभी हिमाचल प्रदेश के बनीखेत में पुलिस कर्मियों पर लगे होटल मैनेजर की हत्या के आरोपों के दाग साफ नहीं हुए थे कि अब शिमला में तैनात पुलिस का एक जवान चिट्टे के साथ गिरफ़्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात लगभग 12:30 बजे जब सदर थाने के आईओ संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ बिलासपुर-मंडी हाइवे में गश्त पर थे। जब बागी बिनौला में एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका, तो उसमें सवार दो लोगों के कब्जे से 6.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने द्वारा दोनों को गिरफ़्तार कर साथ में ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दो युवकों में से एक पुलिस जवान पूर्व में विजिलेंस बिलासपुर में तैनात था और वर्तमान में शिमला पुलिस विभाग में चालक के रूप में सेवाएं दे रहा था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस के इस जवान पर पहले भी कार्रवाई की कोशिशें हो चुकी थीं, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।