जोगिंदर नगर से कुल्लू को जोड़ने वाली भू-भू जोत टनल निर्माण से 70 किलोमीटर दुरी होगी कम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकु, बरोट

जिला की चौहार घाटी में लोगों ने प्रस्तावित भू-भू जोत टनल के निर्माण की आवाज को एक बार फिर से उठाया है। जानकारी के अनुसार यह भू- भू जोत चौहार घाटी की ग्राम पंचायत शिल्हबधाणी में स्थित है। इस भू-भू जोत से टनल का निर्माण होगा तो वह जिला कुल्लू की लगघाटी के दलीघाट के तेलंग गाँव से मिलेगा। जिस कारण इस टनल के निर्माण से एक तो कुल्लू तथा जोगिन्द्र नगर की लगभग 70 किलोमीटर की दूरी कम होगी वहीँ यहाँ के स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुलभ सुविधा प्राप्त होगी और यहां पर आने जाने वाले सभी पर्यटकों को भी कम समय में पर्यटन नगरी कुल्लू- मनाली पहुँचने में बेहद आसानी हो जाएगी। यहीं नहीं लेह – लद्दाख को जाने वाली आर्मी की गाड़ियां को भी इस टनल के बन जाने से कम समय में ही वहां तक पहुँचने से बेहतर सुविधा मिल जाएगी। भू-भू जोत टनल के बन जाने से चौहार घाटी के अनछुए पर्यटन स्थलों से भी यहाँ से गुजरने वाले भारी मात्रा में पर्यटकों की आवाजाही में भारी इजाफा होगा। इसके साथ चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाली सभी चौदह पंचायतों के समस्त लोगों को खासकर बेरोज़गार युवाओं को घरद्वार में ही रोज़गार के अवसर प्राप्त होगें। घाटी की लटराण पंचायत के प्रधान जोगिन्द्र सिंह, उपप्रधान राम सिंह, तरस्वान पंचायत के प्रधान जय सिंह, धमच्याण पंचायत के प्रधान कली राम, वरधान पंचायत के प्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान काजू राम, लपास पंचायत के प्रधान रमेश चंद, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर, खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ठाकुर, उपप्रधान जय सिंह लगवाल सहित घाटी के समस्त लोगों ने मंडी की सांसद कंगना रनौत व प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस प्रस्तावित व महत्वाकांक्षी भू- भू जोत टनल निर्माण के लिए जल्द से जल्द केंद्र सरकार मंजूरी दिलाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *