जलोड़ीजोत पर चार इंच ताजा हिमपात, आनी विस क्षेत्र का जिला मुख्यालय कुल्लू से कटा संपर्क

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
सोमवार को क्षेत्र की उंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी होने से जहां समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। वहीं 10280 फीट पर स्थित जलोडी जोत पर चार इंच ताजा हिमपात होने से आनी विस क्षेत्र का अपने जिला मुख्यालय कुल्लू से संपर्क पूरी तरह से  कट चुका है। ऐसे में एनएच 305  सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए जलोडीजोत से आगे बंद हो गया है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को खनाग, जलोडी जोत से आगे दस किमी तक का सफर पैदल करना पड़ रहा है या फिर क्षेत्र की जनता को अपने जिला मुख्यालय जाने के  लिए वाहनों द्वारा वाया मंडी का अतिरिक्त सौ किमी का सफर करने को मजबूर रहना पड़ता है।
 बहरहाल वर्षा व ऊँचाई वाले क्षेत्रों में वर्फबारी होने से  सूखे की मार झेल रहे किसानों व बागवानों ने राहत की सांस ली है। हालांकी क्षेत्र में बर्फबारी  बारिश रूक रूक कर हो रही है। पिछले करीब  चार माह से सूखे की मार झेल रहे किसानों को अब अच्छी बारिश की उम्मीदें है। जिससे आने वाली फसलों के लिए बारिश व वर्फबारी वरदान साबित हो सकती है।
एनएच प्राधीकरण के अधिशासी अभियंता  ई  केएल सुमन का कहना है कि मौसम थमते ही सड़क बहाली का कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *