सुरभि न्यूज़
नग्गर / कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नगर का उपयुक्त तोरुल एस रवीश ने आर्ट गैलरी गेस्ट हाउस रेस्टोरेंट तथा सौवेंनियर दुकान का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रेस्तरां के लिए अच्छी व्यवस्था करके यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओ को सुसज्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेस्तरां के एक कोने में भी सौवेंनियर स्टाल लगाए ताकि यहां बैठने वाले लोग भी यहां की चीजों को खरीद सकें।
उन्होंने कलाकारों को रहने के लिए अच्छी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। कहा कि पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित स्वच्छ टॉयलेट की व्यवस्था करें तथा कैफे का अच्छी तरह से संचालन करें। उन्होंने यहां पर टिकटेड कार्यक्रम कर प्रदर्शनों एवं आर्ट वर्कशॉप करने के निर्देश दिए ताकि ट्रस्ट को आप का भी सृजन हो सके।
उन्होंने कहा कि यहां पर स्कूलों के लिए छुट्टियों में विशेष आर्ट कक्षा लगाई जाए। उन्होंने कहा यह भी कहा कि यहां के लिए चाइल्ड केयर संस्थान के बच्चों की पिकनिक भी जिला प्रशासन प्रायोजित करेगा तथा सभी स्कूल कॉलेज को भी प्रेरित किया जाएगा कि वह यहां आकर छात्रों का दौरा कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर इंडियन क्यूरेटर सुरेश नड्डा, तहसीलदार सुरभि व रूसी क्यूरेटर भी उपस्थित रही।